क्वांटम सुपरमेसी एवं क्वांटम कंप्यूटिंग
क्वांटम सुपरमेसी क्या है- क्वांटम सुपरमेसी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग वर्ष 2012 में कार्लिफोनिया संस्थान ऑफ़ टेक्नोलॉजी भौतिक के प्रोफेसर जॉन प्रसिकल द्वरा प्रस्तवित किया था! उनके अनुसार सुपर कंप्यूटर किसी भी ऐसी गणना को कर सकता है जिसे आधुनिक कंप्यूटर नही कर सकते क्वांटम कंप्यूटर के अलग अलग भाग होते हें, जिन्हें एक सर्वर रूम में रखा जाता है!
वर्ष 2019 में गूगल ने विश्व का सबसे उन्नत सुपरकंप्यूटर बनाकर क्वांटम सुपरमेसी का दावा किया था! Cycamore quantum processor की सहयता से यह किसी भी गणना को 200 सेकंड में हल कर सकता है! जबकी विश्व का सबसे तेज सुपरकंप्यूटर को हल करने में 10,000 वर्ष का समय लग सकता हैं हालही में चीन द्वरा दावा किया गया हैं की उसका क्वांटम कंप्यूटर गूगल की तुलना में 10 बिलियन गुना तेज है!
आधुनिक
कंप्यूटर |
क्वांटम कंप्यूटर |
आधुनिक
कंप्यूटर विधुत प्रवाह के सिधान्त पर कार्य करता है |
भौतिक
विज्ञान के क्वांटम सिधान्त पर कार्य करताहै |
आधुनिक
कंप्यूटर processing के
समय बाइनरी इनपुट (input) 0 या 1 में से किसी एक को
ही एक बार में ही ऑपरेट कर सकता है! |
क्वांटम
कंप्यूटर बाइनरी इनपुट (input) 0 या 1 में से दोनों को ही
एक बा रमें ही ऑपरेट कर सकता है! एवम क्वांटम
कंप्यूटर में क्वांटम बिट्स या क्बिट्स (Qbits) का उपयोग होता है! |
क्वांटम कंप्यूटर का महत्व (importance)-
1. क्वांटम कंप्यूटर का उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(Artificial Intelligence) को और अधिक बिकसित करने में कर सकते है!
2. विज्ञान के
अनुसंधान, अन्तिरिक्ष मिशन, डाटा सरक्षण, बैंकिंग क्षेत्रों, सुरक्षा अनुप्रयोग
में किया जा सकता है!
3. क्वांटम कंप्यूटर की उपयोग से गणितीय समस्या, चिकित्सा के क्षेत्र में भी किया जा सकता है! क्वांटम तकनीकी के माध्यम से विज्ञानं एवम प्रौद्योगिकी , उच्च शिक्षा, विज्ञानं तथा अभियांत्रिकी के विषयो को और अधिक उनत बनाकर अनुसंथान के क्षेत्रों को ओर अधिक मदद की जा सकती है !
1 Comments
Bhut bdiya
ReplyDeleteplease do not enter any spam link in the comment box.