ग्रीन हाइड्रोजन( Green hydrogen)
ग्रीन हाइड्रोजन ( Green hydrogen)- ग्रीन हाइड्रोजन को विधुत अपघटन ( Electrolysis) प्रक्रिया के माध्यम से बनाया जाता है! इसमे एल्क्ट्रोलिज़ेर उपकरण (Electrolyzer equipment) के माध्यम से विधुत प्रवाह का उपयोग कर के योगिक को घटक में बिभाजित किया जाता है! हरित हाइड्रोजन में पानी की अधिक होती हें जिस पानी और ओक्सीजन में बिभाजित किया जाता है ! अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार वर्तमान समय में 0.1% से भी कम हाइड्रोजन का उत्पादन विधुत अपघटन (Electrolysis) के माध्यम से किया जाता हें! परन्तु इसकी आवश्यकता को देखते हुए इसे अपनाने की परक्रिया में तेजी आयगी ! बर्तमान समय में हाइड्रोजन का उपयोग तेल शोधन और अमोनिया, मीथेनॉन और स्टील के क्षेत्रों में किया जाता हें! और अधोगिक क्षेत्रों द्वरा इसे अपनाने के लिये पर विचार विमर्श चल रहा है !
ग्रीन हाइड्रोजन का महत्व- importance of green hydrogen
1. परिवहन के क्षेत्र में हाइड्रोजन ईधन के माध्यम सेगैस और डीज़ल को प्रतिस्थापित (replaced) किया जा सकता हे! इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में 30 मिनट का समय लगता है, जबकी हाइड्रोजन ईधन से सेल कारो को मिनट में चार्ज किया जा सकता है
2.ग्रीन हाइड्रोजन एक गैस हें इस कारण से इसे आसनी से संग्रहित किया जा सकता हे,एवं उत्पादन के बाद अन्य उद्देश्य के लिये उपयोग किया जा सकता हे!
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box.