Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिटकॉइन ( Bitcoin)

                     बिटकॉइन( Bitcoin)

                


    
  बिटकॉइन क्या हें-

बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है  वह मुद्रा जिसका  कोई  भौतिक  स्वरूप नही होता है ( जैसे रुपया, डॉलर, जिनका भौतिक स्वरूप होता है) यह,एक डिजिटल मुद्रा है जिसकी क्रय-बिक्री ऑनलाइन माध्यम से होता है!यह मुद्रा को ब्यक्ति ना तो देख सकता है ना ही छु सकता है! इससे केवल ऑनलाइन खरीददारी कर सकता है!

बिटकॉइन की ख़ोज -

इसकी ख़ोज सन्तोशी नकामोतो एक  इंजीनियर ने 2008 में किया था और 2009 में ओपन सोफ्टवेअर में  यह उपलब्ध करा दिया गया था (ओपन सोर्स सोफ्टवेअर वह होता है जिसका सोर्स कूट सभी के लिये ओपन होता है)

बिटकॉइन माइनिंग-

बिटकॉइन को जिस माध्यम से बनया जात्ता हें उसे बिटकॉइन माइनिंग कहा जाता है  बिटकॉइन माइनिंग के लिये कंप्यूटिंग पॉवर का इस्तेमाल कर लेन-देन की प्रक्रिया तथा नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिये किया जाता हें!  

 बिटकॉइन कैसे बनता हें

 जिस प्रकार भारतीय रूपये 1 रूपये=100 पैस होते है उसी तरह ही बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट 1  Bitcoin=  10 करोड़  Sansthosi होता हें!  10 करोड़  Santhoshi से मिलकर एक बिटकॉइन बनता हें!

 बिटकॉइन बटुवा –

 बिटकॉइन बटुवा एक गुप्त डेटा को रखने के लिए होता हें, जो लेन-देन पर हस्ताक्षर के लिए उपयोग में लाया जाता है, यह इस बात का  सबूत हें की यह मालिक के बटुए से आये हें यह एक बार हस्ताक्षर  जारी किये जाने के बाद लेन-देन किसी के द्वरा बदला नही जा सकता हें!

बिटकॉइन के अलवा अन्य मुद्रा- 

     बिटकॉइन के अतिरिक्त ब्यक्ति ethereum, Doge coin,        Binance coin,  की  भी खरीद-फरोख्त कर रहे है!  टेस्ला कम्पनी के CEO, Elon musk के द्वरा भी Doge coin   की खरीद की  गयी है! 

      बिटकॉइन किस देश की मुद्रा-

   बिटकॉइन  सेंट्रल अमेरिका के देश अल साल्वाडोर ने बिटकॉइन को कानूनी निविदा के रूप में अपनाने वाला  दुनिया का पहला देश बन गया है



Post a Comment

0 Comments