भारत में 5 G तकनीक
क्या है 5 G तकनीकी-
5 G तकनीक अगली पीढी की सालुलेर तकनीक है, जो अल्ट्रा- लो- लेटेंसी ( ultra-low latency) के साथ तेज और अधिक विश्वानीय संचार उपलब्ध करती है-
1. 5G तकनीक में पीक नेटवर्क डेटा स्पीड 2 से 20 गीगाबाइट प्रति सेकंड(Gbps) होती है, जबकी 4G में यह स्पीड 100 मेगा बाईट प्रति सेकंड (Mbps)होती है!
2. 5 G तकनीक Long term Evolution(LTE) मोबाइल ब्रॉडबैंड की अगली पीढी है, यह मुख्य रूप से 3G ब्रैंड में काम करता है.
3. 5 G नेटवर्क मिलीमीटर तरंग स्पेक्ट्रम( Millimeter Wave spectrum) पर काम करता है, मिलीमीटर तरंग स्पेक्ट्रम 30 Ghz और 300 Ghz के मध्य का स्पेक्ट्रम ब्रैंड है! इस स्पेक्ट्रम का उपयोग उच्च गति वाले वायरलेस संचार के लिये किया जात्ता है, और यह अधिक मात्रा में डाटा को भेज सकता है!
4. बर्तमान में इन तरंगो का उपयोग सेटलाइट नेटवर्क और रडार प्रणाली में किया जाता है!
भारत में 5 G तकनीक लगने वाली कम्पनी-
भारत सरकार ने सभी तीन निजी दूरसंचार कम्पनीयों रिलीएंस जिओ, भारती आरटल और वोडाफोन- आईडिया से स्पेक्ट्रम आवंटन और 5G frequency रोडमैप बनाने को कहा है! टेक वेबसाइट डिजिट के रिपोर्ट के अनुसार जिओ 5G को 2021 में दूसरी छमाही में लॉच कर सकता हें!
किन- किन देश के पास हे 5 G तकनीक-
5 तकनीक बर्तमान समय में अमेरिका, सउदी अरब, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रलिया देशों के पास है!
5 G तकनीकी से लाभ-
1. 5G से मशीन से मशीन कम्युनिकेशन्स , स्वचलित कार, रिमोट कण्ट्रोल सर्जरी, में मदद मिलेगी!
2. भारत को आत्मनिर्भर बनाने, तथा मेक इन इंडिया कार्यक्रम में सहायता मिलेगा!
3. 5G तकनीक में 4G की तुलना में अधिक तीब्रता से कम किया जा सकता है! जिससे नेटवर्किंग की समस्या का कम सामना करना पड़ेगा
5 G तकनीकी से हानि-
1. हालही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डाली है, और 5G को रोकने का अनुरोध किया है, उनके अनुसार 5 G नागरिकों, पेड़-पोधो, जानवरों को खतरा हें! इससे रेडिएशन होने की संभवना 100 गुना बड जाती है!
2. भारत में 5 G तकनीक हेतु बुनियादी ढाचे को और अधिक मजबूत करने लिये अधिक निवेश की आवश्यकता है!
3. 5 तकनीक उपयोग करने के लिये उपभोक्ता को 5 G मोबाइल फ़ोन खरीदना पड्गा, जिससे उपभोक्ता पर अधिक वितीय बोझ बढेगा हर किसी के लिये इसे खरीदना संभव नही है!
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box.